नई दिल्ली: कॉमेडी किंग कपिल शर्मा (Kapil Sharma) के शो पर जो भी कलाकार आता है वो बेफिक्र अंदाज में अपने दिल के सारे राज खोलता चला जाता है. 'द कपिल शर्मा शो' (The Kapil Sharma) का जादू ही कुछ ऐसा है. हाल ही में बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान (Saif Ali Khan) और अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) की फिल्म 'भूत पुलिस' (Bhoot Police) रिलीज हुई है जिसका प्रमोशन करने सैफ कपिल के शो पर पहुंचे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सैफ का मस्तीखोर अंदाज
सैफ अली खान (Saif Ali Khan) के साथ कपिल शर्मा (Kapil Sharma) ने ढेरों बातें कीं लेकिन जब कपिल शर्मा (Kapil Sharma) ने अपने मजेदार सवालों का सिलसिला शुरू किया तो सैफ अली खान (Saif Ali Khan) भी मस्तीखोर अंदाज में आ गए. सैफ (Saif) ने कपिल (Kapil) के सवालों का उन्हीं के अंदाज में जवाब दिया जिन्हें सुनकर पब्लिक लोटपोट होती दिखाई पड़ी.


लॉकडाउन में क्या-क्या किया?
कपिल शर्मा (Kapil Sharma) ने सैफ अली खान (Saif Ali Khan) से पूछा कि लॉकडाउन के दौरान उन्होंने क्या-क्या किया? इसके जवाब में सैफ अली खान (Saif Ali Khan) ने कहा- पहले लॉकडाउन में मैंने फ्रेंच और कुकिंग सीखी और दूसरे लॉकडाउन में बच्चा कर लिया. जूनियर पटौदी के इस जवाब पर खुद कपिल शर्मा (Kapil Sharma) भी अपनी हंसी नहीं रोक पाए.


भूत पुलिस को मिला पब्लिक का प्यार
बता दें कि सैफ अली खान (Saif Ali Khan) अपनी फिल्म 'भूत पुलिस' (Bhoot Police) का प्रमोशन करने पहुंचे थे. उनकी ये फिल्म OTT प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज हुई है. इस हॉरर कॉमेडी फिल्म में यामी गौतम (Yami Gautam) और जैकलीन फर्नांडिस ने फीमेल लीड रोल प्ले किए हैं. फिल्म को सोशल मीडिया पर अच्छा रिस्पॉन्स मिला है हालांकि क्रिटिक से कुछ खास तारीफें नहीं मिली हैं.


यह भी पढ़ें- Malaika Arora के कातिलाना डांस मूव्स देखकर हिला इंटरनेट! जरा संभल कर देखें वीडियो 


एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक कर Zee News के Entertainment Facebook Page को लाइक करें