सूट पहन मम्मी Alia Bhatt की गोद में लटककर घर पहुंचीं लाडली Raha Kapoor, पहली बार क्यूटी के ट्रेडिशनल लुक ने लूटा दिल
Raha Kapoor wear traditional on rakhi: आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की इकलौती बेटी राहा कपूर का राखी के दिन वाला वीडियो इंटरनेट पर बवाल मचा रहा है. 1 साल 9 महीने की इस बच्ची की क्यूटनेस ने सबका दिल जीत लिया. अब राहा कपूर पहली बार सूट पहने नजर आईं तो लुक पर लोग अपना दिल हार बैठे. देखिए आलिया भट्ट की कॉपी राहा का ये ब्यूटीफुल सा अंदाज. वायरल हो रहा है वीडियो. आप भी देखिए.............................................