खेत में खड़ी होकर 11 साल की बच्ची ने किया पानी छलके पर घणा सुथरा डांस, गजब के स्टेप्स के आगे सपना भी भरेंगी पानी
यूट्यूब पर 11 साल की बच्ची ने बवाल काटा है. खेत में खड़े होकर सपना चौधरी के गाने पानी छलके पर गजब के स्टेप्स किए हैं. एक-एक मूव्स इस बच्ची के इतने धमाकेदार हैं कि देखकर हर कोई हैरान रह गया. ये वीडियो 33 मिलियन व्यूज लूट ले गया है. हरियाणवी पोषाक में इस लड़की ने घूम-घूमकर और झूमते हुए गजब के धर्राटे काटे हैं. बच्ची का ये क्यूट डांस देखकर हर कोई उसका दीवाना हो गया.