मेरी पहली-पहली थी या मुलाकात पर 16 साल की बच्ची ने किया जोरदार डांस, मूव्स देख लिए तो भूल जाएंगे सपना-गोरी नागोरी
गोरी नागोरी और सपना चौधरी को इस 16 साल की लड़की ने डांस में ऐसी टक्कर दी है कि देखते रह जाएंगे. हरियाणवी सॉन्ग मेरी पहली-पहली थी या मुलाकात चांदनी रात पर इतना जोरदार डांस किया कि देखने वालों की धड़कनें बढ़ गई. सोशल मीडिया पर ये वीडियो जमकर वायरल हो रही है. यूट्यूब पर ये वीडियो मिलियन में व्यूज पार कर गया है. अगर आपने भी अबतक ये गाना नहीं सुना तो इस लड़की के डांस के साथ सुन भी लीजिए और देख भी लीजिए. अपनी सीट छोड़ नाचने लगेंगे.