`छतरी न खोल बरसात में` गाने पर 18 साल की लड़की ने ढाया कहर, डांस मूव्स से बढ़ाया इंटरनेट का पारा!
एक 18 साल की लड़की ने इंटरनेट पर बवाल मचा दिया है. लड़के ने बारिश में छाता पकड़कर जबरदस्त डांस किया है. 'छतरी न खोल बरसात में' गाने पर डांस करते हुए लड़की ने मस्त डांस किया है. इस डांस वीडियो को देखने के बाद यूजर्स का कहना है कि इस डांस के आगे सबका नाच फीका है. वायरल वीडियो में साड़ी पहने हुए लड़की बारिश में भीगते हुए परफॉर्मेंस दे रही है. आप भी इस वीडियो को पूरा देखे बिना नहीं रोक पाएंगे.