`52 गज का दामन` गाने पर 18 साल की `देसी छोरी` ने किया खतरनाक स्टंट, वीडियो देख छूटे यूजर्स के पसीने
52 Gaj Ka Daman Song: : 'दंगल' फिल्म में आमिर खान ने कहा था म्हारी छोरियां छोरों से कम हैं के? आमिर खान का ये डायलॉग कालजयी बन गया था. इन दिनों सोशल मीडिया पर एक लड़की का वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखकर आपको दंगल फिल्म के उसी डायलॉग की याद आएगी. वायरल वीडियो में लड़की बिना हैंडल पकड़े साइकिल चला रही है. साइकिल चलाते हुए वो फेमस हरियाणवी सॉन्ग '52 गज का दामन' पर लोगों का ध्यान भी खींच रही है. वीडियो देख कई यूजर्स ने कहा- जो इस 18 साल की लड़की ने किया वो शायद ही कोई कर पाए.