फ्लोरल प्रिंट फ्रॉक और खुले बालों में धांसू पोज देते नजर आईं Rasha Thadani, फैंस का दिल हुआ गार्डन-गार्डन
रवीना का बेटी Rasha Thadani के न्यू लुक ने फैंस का दिल जीत लिया है. वीडियो में Rasha व्हाइट फ्लोरल प्रिंट ड्रेस और खुले बालों में नजर आ रही हैं. 19 साल की राशा ने अपनी खूबसूरती से लोगों को दीवाना बना दिया है. इनके वीडियो पर लोग अपनी प्रतिक्रिया देते नजर आ रहे हैं. आप भी देखिए राशा का नया वीडियो...