ढोल बजते ही बेकाबू हुई बड़ी बहन, लेकिन 2 साल की छोटी बहन ने मार ली बाजी
दो छोटी बच्चियों का ये वीडियो आपका भी दिल जीत लेगा. ढोल की आवाज सुनते ही एक बच्ची नाचना शुरू कर देती है. पास बैठी बहन को भी इशारे से नाचने के लिए कहती है. फिर क्या था, छोटी बहन ने किया ऐसा डांस की देखते रह गए लोग. आप भी देखें ये प्यारा वीडियो