2 बहनों ने शादी में शाहरुख खान के मेरी महबूबा गाने पर किया कठपुतली डांस, लोगों ने कहा- किसकी किस्मत खुली!
Viral Video: इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है. वीडियो में 2 खूबसूरत लड़कियां लहंगा पहने शादी में शाहरुख खाने के हिट गाने मेरी महबूबा पर बहुत ही शानदार डांस करती हैं. खास बात ये है कि दोनों परदेस फिल्म के इस गाने पर पपेट डांस करती हैं. वीडियो देखने के बाद लोग दोनों लड़कियों की जमकर तारीफ रहे हैं. आप भी देखें