`झुमका गिरा रे बरेली के बजार में....` 2 लड़कियों का ब्रेक डांस देख काम छोड़ नाचेंगे, क्रेजी हैं दोनों के मूव्स; लोग बोले- इसे कहते हैं रियल टैलेंट
Woman dance video: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर 2 लड़कियों के डांस मूव्स ने गर्दा उड़ा दिया यार. दोनों ने पुराने जमाने के गाने 'झुमका गिरा रे....' पर इतने लाजवाब मूव्स किए कि स्टेप्स देख हटाए नहीं हटा पाएंगे दोनों से अपनी नजर. ये वीडियो देख एक यूजर ने लिखा- ये है असली टैलेंट.