सपना चौधरी के गाने पर 2 लड़कियों ने किया तड़कता-भड़कता डांस, `मटका फोड़ के मानेंगी` पर स्टेप्स देख लिए तो कुर्सी छोड़ के नाचेंगे
Women dance reel: हरियाणवी गाने ऐसे हैं कि जहां बज जाए डांस निकल ही जाता है. हरियाणवी गानों का म्यूजिक इस कदर है कि खुद आप भी कुर्सी छोड़ कर नाचने लगेंगे. अब इन लड़कियों ने सपना चौधरी के गाने 'मटका फोड़ के मानेंगी' पर इतने जबरदस्त स्टेप्स और एक्सप्रेशन से लोगों का दिल जीत लिया. वीडियो 17 मिलियन व्यूज यूट्यूब पर ले चुका है. आप भी देखें.