Deepika-Shah Rukh नहीं थिएटर में छाए ये 2 लड़के, `झूमे जो पठान` गाने पर किए एक से एक स्टेप...जमकर बजीं सीटियां
Pathaan फिल्म ने थिएटर के कई रिकॉर्ड तोड़े हैं. हर दिन पठान फिल्म से जुड़े कई वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. हाल ही में एक वीडियो सामने आया जिसमें पठान के गाने पर स्क्रीन के सामने 2 लड़कों ने जबरदस्त डांस कर दिखाया जिसके बाद फैंस ने खूब तालियां बजाईं.