`हुस्न तेरा तौबा-तौबा` पर बहन की शादी में 2 लड़कों ने किया तूफानी डांस, स्टेप्स देख लोग बोले- Vicky Kashual भी फेल
2 boys dance in sister wedding: 2 लड़कों की जोड़ी ने सोशल मीडिया पर भूचाल मचा दिया है. दोनों ने बहन की शादी में विक्की कौशल के गाने 'हुस्न तेरा तौबा तौबा' पर इतना खतरनाक डांस किया कि स्टेप्स देख आप भी कहेंगे कि विक्की भी फेल. लड़कों की Syncing और स्टेप्स पर फिदा हो जाएंगे आप और जमकर सीटियां मारेंगे. देखिए वीडियो.......................................................