बारिश में भीगते हुए 2 लड़कियों ने साड़ी में किया `कांटे नहीं कटते` पर ऐसा डांस, श्रीदेवी के गाने पर जीत लिया यूजर्स का दिल
Girl dance in rain: 2 लड़कियों ने साड़ी पहन बारिश में भीगते हुए श्रीदेवी के गाने 'कांटे नहीं कटते दिन ये रात' पर बेहद ही खूबसूरत डांस किया. लड़कियों का ये डांस वीडियो लाखों लोग देख चुके हैं, आप भी मिस मत करिए बॉलीवुड गाने पर ये तड़कती-भड़कती डांस परफॉर्मेंस. देखें वीडियो......................................................