रे आगा बाई....गाने पर 2 लड़कियों ने साड़ी पहन किया जबरदस्त डांस, मासूमियत और एक्सप्रेशन्स पर दिल हार गई पब्लिक
2 girl dance reel: 2 लड़कियों ने 'रे अगा बाई हल्ला मचाए रे' पर जबरदस्त डांस से पब्लिक का दिल जीत लिया. लड़कियों ने साड़ी पहनकर बेहद ही मासूमियत के साथ डांस करके ऐसे-ऐसे स्टेप्स किए कि देखने वाले भी बस टकटकी लगाकर देखते रह गए. इन दोनों लड़कियों का ये क्यूट डांस मिलियन व्यूज पार कर गया. आप भी देख डालें...................................................................