इंग्लिश विंग्लिश के गाने `नवराई माझी लाडाची` पर लड़कियों ने किया जबरदस्त डांस, स्टेप्स ऐसे कि हटाए नहीं हटा पाएंगे नजर
Girl dance Reels: 2 लड़कियों ने श्रीदेवी की फिल्म इंग्लिश विंग्लिश के गाने 'नवराई माझी लाडाची' पर लहंगे पहन इतना खूबसूरत डांस किया है कि स्क्रीन से नजरें हटाना मुश्किल हो जाएगा. @anishaxetree नाम के इंस्टाग्राम हैंडल से वीडियो शेयर किया गया जो अब धड़ल्ले से ट्रेंड हो रहा है. आप भी देखिए वीडियो.................................................................