2 सहेलियों ने `अगा बाई हल्ला मचाए रे` गाने पर कर डाला जोरदार डांस, एनर्जी और मूव्स देख फैन हो गई पब्लिक
2 girls Dance Video: सोशल मीडिया पर डांस के खूब वीडियोज वायरल होते हैं. लेकिन इन 2 लड़कियों की एनर्जी और मूव्स ने तो लोगों को अपना दीवाना बना दिया. लड़कियों ने रानी मुखर्जी के गाने 'अगा बाई हल्ला मचाए रे' पर इतने जोरदार स्टेप्स किए कि फैन हो गई पब्लिक.