बलम मेरा गोरा चिट्टा छैल....हरियाणवी छोरियों में हुई तगड़ी डांस बैटल, ऐसा नाचीं सपना चौधरी भी मुंह ताकती रह जाएंगी
haryanvi girls dance battle: हरियाणवी गानों का ऐसा क्रेज है कि अब तो दुल्हनें भी संगीत नाइट में सपना चौधरी के गानों पर डांस करना नहीं भूलती. अब 2 लड़कियों ने 'बलम मेरा गोरा चिट्टा छैल' पर जबरदस्त डांस कर दिखाया. छोरियों का ये डांस वीडियो इतना जबरदस्त है कि सपना चौधरी ने देखा तो वो भी मुंह ताकती रह जाएंगी. बवाल मचा रहा है ये वीडियो....................................................................