सपना चौधरी को टक्कर देने मैदान में उतरीं हरियाणा की 2 छोरियां, `हाय गर्मी` गाने पर एक्सप्रेशन और तगड़े स्टेप्स से मचाया हंगामा
Haryanvi Girls Dance: हरियाणा की जान सपना चौधरी को जबरदस्त टक्कर देने के लिए 2 छोरियों ने ऐसा बवाल काटा है कि लोग हरियाणवी क्वीन सपना को भूल बैठे. छोटी सी बच्ची दीशू और खुशी बालियान का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है. जिसमें हरियाणवी गाने 'हाय गर्मी' पर लड़कियों ने ऐसे-ऐसे स्टेप्स और एक्सप्रेशन दिखाए कि इंटरनेट ही हिल गया. वीडियो ने अबतक मिलियन व्यूज हासिल कर लिए हैं.