2 बच्चियों ने जबरदस्त जुगलबंदी से `रमता जोगी` गाने पर दी धमाकेदार परफॉर्मेंस, एक्सप्रेशन ऐसे Aishwarya Rai भी फेल हो जाए
2 little girl dance video: 2 बच्चियों ने 'ऐश्वर्या राय बच्चन' के गाने 'रमता जोगी' पर जबरदस्त डांस से इंटरनेट वालों का दिल जीत लिया. बच्चियों की इतनी जबरदस्त अदाएं और कातिलाना मूव्स के आगे बड़े-बड़े फेल हो जाएं. बच्चियों का ये डांस वीडियो अबतक लाखों लोग देख चुके हैं. देखें वीडियो........................................................................