गाना बजते ही 2 छोटी बच्चियों ने किया गजब का डांस, 5 साल की बहन पर भारी पड़ गई 3 साल की लड़की
दो छोटी बच्चियों का ये वीडियो लोगों का दिल जीत रहता है. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि ढोल की आवाज सुनते ही छोटी बच्ची डांस करना शुरू कर देती है. वहीं, पास में बैठी बहन को भी इशारे से नाचने के लिए कहती है. फिर क्या था, उस छोटी बच्ची ने फिर ऐसा डांस किया कि लोग देखते रह गए. आप भी देखें ये क्यूट वीडियो