स्कूल यूनिफॉर्म पहन बच्चों ने `तुझको मिर्ची लगी तो..` पर किया क्यूट सा डांस, लोग बोले- हमारा बचपन तो टायर घुमाने में निकल गया
Little Kid Viral Dance: छोटे-छोटे 2 बच्चों ने स्कूल यूनिफॉर्म में गोविंदा और करिश्मा कपूर के गाने 'तुझको मिर्ची लगी तो मैं क्या करूं' पर बेहतरीन डांस किया. बच्चों के मूव्स आपका दिल भी जीत लेंगे. वीडियो पर एक यूजर ने कमेंट किया कि 'हमारा बचपन तो टायर घुमाने में निकल गया...' वीडियो देख आप भी इम्प्रेस हो जाएंगे. पीछे खड़ी टीचर का रिएक्शन भी हुआ वायरल. देखें वीडियो......................................................................