`बनठन चली बोलो ए जाती रे` पर साड़ी पहन 2 लड़कियों ने किया बवाल डांस, लचक और ठुमकों पर हार जाएंगे दिल; VIDEO
2 लड़कियों ने साड़ी पहनकर ऐसा जबरदस्त और एनर्जेटिक डांस कर दिया कि आप भी स्क्रीन से नजरें नहीं हटा पाएंगे. सुखविंदर सिंह और सुनिधी चौहान के गाने पर लड़कियों ने ब्लैक साड़ी में ऐसे-ऐसे स्टेप्स किए कि अंदाजा लगाना भी मुश्किल हो जाएगा. लचक, ठुमके और एक्सप्रेशन पर फिदा हो जाएंगे. देखें वीडियो..........................