2 बहनों ने गा दिया देवदास फिल्म का `डोला रे डोला रे`, आवाज सुन मन हो जाएगा खुश; स्किप नहीं कर पाएंगे VIDEO
Dola Re Dola Re: सोशल मीडिया पर आपने 2 बहनों का गाना गाते हुए कई वीडियो देखें होंगे. अब बहनों की इस जोड़ी ने देवदास फिल्म का 'डोला रे डोला रे' इतने खूबसूरत तरीके से गाया कि सुनकर आप भी तारीफ करेंगे. ये वीडियो अबतक मिलियन लोग देख चुके हैं. आप भी सुनिए KK का ये खूबसूरत गाना जिसे कविता कृष्णमुर्ति और श्रेया घोषाल ने गाया है.