Shah Rukh Khan का गाना ``हाय..तुमसे मिलके दिल है जो हाल...``को 2 बहनों ने सुरीले अंदाज में गाया, दिल छू लेगी आवाज
Sisters singing shah rukh khan song: सोशल मीडिया पर अपनी आवाज से तहलका मचा देने वाली 2 बहनों ने एक बार फिर सुरीली आवाज से लोगों का दिल छू लिया. बहनों ने शाहरुख खान और सुष्मिता सेन का गाना 'हाय...तुमसे मिलके दिल है जो हाल क्या करें...को अपनी खूबसूरत सी आवाज के साथ गाया. वीडियो आपके दिल को भी छू लेगा. @theshalinidubey नाम के इंस्टाग्राम हैंडल से शेयर किया गया ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.