2 साल की बच्ची ने क्यूट अंदाज में किया `आज गहना की ठोक लावें थार गोरी रे` पर कसूता डांस, ठुमकों के आगे सपना-गोरी नागोरी भी फेल
LITTLE GIRL DANCE: छोटी सी 2 साल की बच्ची ने सपना चौधरी से भी कसुते ठुमके लगाकर लोगों का दिल जीत लिया. इस छोकरी ने अब गहना की थार गाने पर ऐसे-ऐसे स्टेप्स किए की देखकर लोग राजस्थानी डांसर गोरी नागोरी और हरियाणवी डांसर सपना चौधरी को ही भूल बैठे. ये वीडियो यूट्यूब पर धमाल मचा रहा है.