2 साल की बच्ची ने `ढाई लाख का सूट मेरा` पर पार्क में किया जबरदस्त डांस, यूट्यूब पर 45 मिलियन व्यूज पार
Cute Girl Dance: यूट्यूब पर 45 मिलियन व्यूज पार कर इस छोटी सी बच्ची ने कमाल कर दिया. हरियाणवी गाने ढाई लाख का सूट मेरा पर गजब के स्टेप्स दिखाए. एक्सप्रेशन में सपना चौधरी को भी टक्कर दे रही है. आप भी देखिए गुरुग्राम की इस छोटी सी गुड़िया रानी का ये प्यारा या वीडियो. क्यूटनेस पर आप भी फिदा हो जाएंगे.