2 साल की बच्ची ने लाखों लोगों के सामने स्टेज पर किया धांसू डांस, `मेंहदी लगने से पहले` पर देखें सपना से बढ़िया मूव्स
Little Girl dance: छोटी सी 2 साल की बच्ची का एक डांस वीडियो सोशल मीडिया पर धर्राटे काट रहा है. वीडियो में बच्ची एक हरियाणवी सिंगर के गाने पर जबरदस्त डांस कर रही है. मेंहदी लगने से पहले पर इतने क्यूट एक्सप्रेशन के साथ बेहद ही प्यारे स्टेप्स किए. बच्ची ने डांस स्टेज पर लाखों लोगों के सामने बिना डरे प्रफॉर्म किया है. इस बच्ची का मासूमियत आपका दिल भी जीत लेगी. देखिए सपना चौधरी से भी ज्यादा शानदार स्टेप्स.