मुड़-मुड़ जावे मेरा हलवा शरीर...2 साल की बच्ची ने किया इतना क्यूट डांस, वीडियो देख लोग बोले- गई सपना की नौकरी
सपना चौधरी की तरह ही ये प्यारी सी नखरे वाली 2 साल की बच्ची इतना खूबसूरत डांस करती है कि देखने वाले मदहोश हो जाते हैं. इस बच्ची का इतना प्यारा डांस सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखिए कैसे हरियाणवी सुपरहिट गाने मुड़-मुड़ जावे मेरा हलवा शरीर पर सबसे हिट डांसर सपना चौधरी को टक्कर दे दी. ये वीडियो अबतक लाखों व्यूज ले चुकी है.