`गजबन पानी` पर 2 साल की छोटी बच्ची ने सपना चौधरी को कर दिया फेल, क्यूट एक्सप्रेशन पर फिदा हुए लोग
सपना चौधरी के नए और पुराने दोनों गाने सोशल मीडिया पर खूब ट्रेंड करते हैं. सपना के हिट गाने गजबन पर इस छोटी सी बच्ची का कोई उनके गाने पर रील बना रहा है. इस लड़की ने भी छत पर सपना के गाने पर गजब ठुमके लगाए. देखें खूबसूरत लड़की का डांस वीडियो.