2 साल की बच्ची ने फिर लगाए लाजवाब ठुमके, राधे-राधे-राधे तेरे बिना कृष्णा तो...पर किया फाडू डांस
Small Girl dance video: आए, हाय...2 साल की छोटी सी बच्ची (2 year old girl dance) ने राधे-राधे-राधे (Radhe Radhe) तेरी बिना कृष्णा तो लगे आधे-आधे पर किया जबरदस्त डांस. यूट्यूब पर जमकर वायरल हो रहा है इस बच्ची का ये मजेदार डांस. देखिए जरा छुटकी सी राधे. बार-बार प्ले करके देखने का मन करेगा वीडियो. सपना (Sapna Choudhary) भी इसके सामने कुछ नहीं लगेगी.