2 साल की बच्ची ने भाई की शादी में किया चोटी घुमा-घुमाकर लाजवाब डांस, सूट सलवार में देख सपना चौधरी को भूल गए लोग
Little Girl Dance Video: आपने अभी तक हरियाणवी बच्ची का डांस वीडियो तो देखा होगा अब देखिए पंजाबी गर्ल. मात्र 2 साल की बच्ची ने सोशल मीडिया पर अपने डांस से हंगामा मचा दिया कि सपना चौधरी (Sapna Choudhary) को भी भूले लोग..सूट-सलवार पहनकर एक से एक धांसू स्टेप्स किए जिसे देखकर हर कोई हैरान रह गया. ये वीडियो बच्ची के कजन भाई की शादी का है जो यूट्यूब (YouTube Video) पर खूब वायरल हो रहा है.