2 साल की मासूम बच्ची ने `आजा गहना की ठोक लावें थार गोरी रे` पर डांस कर किया सबको शॉक्ड, शानदार मूव्स के हो जाएंगे दीवाने
कतई नखरीली बच्ची है ये सपना चौधरी के गानों पर ऐसा कसूता डांस करती है कि दूसरी डांसर्स की धज्जियां उड़ा देती है. अब देखिए क्यूट बच्ची का ये बवाल डांस. उड़ा देगा आपकी नींद. लटके-झटकों के आगे सपना तो क्या गोरी नागोरी भी पानी भरेंगी. अदाओं से बॉलीवुड एक्ट्रेस की बोलती बंद कर देती है.