2 साल की बच्ची ने टीवी में देखकर किया बिल्कुल एक्टर जैसा डांस, स्टेप्स देख लोग हुए दीवाने; बोले- छोटी एक्ट्रेस
एक छोटी सी बच्ची का प्यारा डांस(Viral Dance Videos) वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. इस वीडियो में बच्ची ने 'तेरी झलक अशरफी' पर गजब के स्टेप्स दिखाए. मजेदार बात यह है कि बच्ची(Cute Girl Dance Videos) ने टीवी में देखकर बिल्कुल एक्टर जैसे स्टेप्स किए. इसको सोशल मीडिया पर फैंस जमकर पसंद कर रहे हैं. एक यूजर ने तो लिखा, 'छोटी एक्ट्रेस.' देखें वीडियो.