2 साल की बच्ची ने किया `मेरा बालम थानेदार चलावे जिप्सी` पर घणा कसुता डांस, क्यूट एक्सप्रेशन पर फिदा हुई जनता
Little girl dance: दीशू नाम की गुरूग्राम की ये बच्ची. यूट्यूब, इंस्टाग्राम और फेसबुक हर जगह इतनी फेमस हो चुकी है कि इसकी तारीफ में क्या कहें. मेरा बालम थानेदार चलावे जिप्सी गाने पर बच्ची का ये क्यूट डांस तहलका मचा रहा है. जरा एक बार इसके लाजवाब एक्सप्रेशन देखिए फैन हो जाएंगे.