`तू चीज लाजवाब` गाने पर 2 साल की बच्ची ने Sapna Choudhary को छोड़ा पीछे, मटक-मटक कर किया खूबसूरत डांस
Chhoti Bachchi Ka Dance: आजकल के बच्चों का टैलेंट वाकई कमाल का है. अब इस बच्ची को ही देख लीजिए. छोटी सी बच्ची ने ऐसा डांस किया की बड़े-बड़े डांसरों की बोलती बंद हो गई. इस वीडियो पर जमकर व्यूज आ रहे हैं. कई यूजर्स ने इस वायरल वीडियो को देखने के बाद कहा कि इसके आगे तो सपना चौधरी भी कुछ नहीं हैं. इस वीडियो पर यूजर्स कमेंट की बरसात कर रहे हैं. आप भी देखिए बच्ची का यह कमाल का वीडियो...