2 साल की बच्ची ने हरियाणवी गाने पर तोड़ डाला सपना चौधरी का ये रिकॉर्ड, कुछ ही घंटों में लूट लिए 55 मिलियन व्यूज
सोशल मीडिया पर लोगों की जान बनीं 2 साल की इस बच्ची का नाम दीशू है. जो गुरुग्राम से है. इस बच्ची ने डांस में सपना चौधरी का सबसे बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया है. बच्ची के इस प्यारे और क्यूट से वीडियो ने 48 घंटों में 55 मिलियन व्यूज पार कर लिए. दिशू के प्यारे-प्यारे एक्सप्रेशन के सामने बड़े-बड़े भी फेल हो जाते हैं.