2 साल की बच्ची ने हरियाणवी गाने `मिठी-मिठी बोलूंगी` पर किया धांसू डांस, एक्सप्रेशन देख सपना को भूले लोग
Little Girl Adorable Dance: छुटकी सी 2 साल की बच्ची ने हरियाणवी गाने मिठी-मिठी बोलूंगी पर बेहद ही सुंदर डांस स्टेप्स किए हैं. इस बच्ची ने पिंक कलर का सूट पहनकर इतने खूबसूरत एक्सप्रेशन दिए हैं कि देखकर सपना चौधरी को ही भूल गए लोग. इस बच्ची का हर डांस वीडियो इंस्टाग्राम पर लाखों व्यूज ले उड़ता है. देखकर आप भी बताइए बड़े होकर सपना चौधरी को टक्कर देगी ये बच्ची या नहीं.