छोटी सी बच्ची ने दामन पहन `लड़ गया बैरी बिछुआ` पर लगाए ठुमके, देखें Cutie Pie का बढ़िया डांस
Little Girl Dance Video: हरियाणवी गानों पर डांस के वीडियोज तो आपने खूब देखें होंगे. लेकिन क्या ऐसा वीडियो देखा जो आपको सीटी मारने पर मजबूर करदे ? नहीं ना ? तो जरा यहां देखिए. छोटी सी बच्ची ने डांस के ऐसे बवाल ठुमके लगाएं हैं वो भी फेमस गाने लड़ गया बैरी बिछुआ (Lad Gya Bary Bichua) कि देखने वालों के होश उड़ गए. ये डांस हर जगह जमकर वायरल हो रहा है. आप भी देखिए बच्ची का शानदार डांस.