2 साल की मासूम बच्ची ने हरियाणवी गाने जले पर किया सबसे शानदार डांस, सपना चौधरी को भूले लोग
सपना चौधरी के गानों पर लोग खूब डांस करते हैं. इसी वीडियो में देखिए कि कैसे एक बहुत ही छोटी सी बच्ची सपना के नए गाने जले पर ऐसे जबरदस्त ठुमके लगाती है कि लोग देखते रह जाते हैं. बच्ची की क्यूटनेस और उसके गजब एक्सप्रेशन लोगों का दिल जीत रही है. देखें जले गाने पर इस क्यूट बच्ची का वायरल डांस