अलबेला सजन आयो जी.....2 साल की बच्ची ने पापा के साथ बिठाई ताल से ताल, गाया `हम दिल दे चुके सनम` का जबरदस्त गाना
2 year old sings albela sajan: 2 साल की बच्ची ने अपने पापा के साथ ताल से ताल बिठाकर 'हम दिल दे चुके सनम' फिल्म का 'अलबेला सजन' गाना इतना जबरदस्त गाया कि पब्लिक बच्ची की फैन हो गई. वीडियो को @ca.ronakjainofficial नाम के इंस्टाग्राम हैंडल से शेयर किया गया है. ये बच्ची अद्भुत है देखिए कितने गजब के सुर दे रही है. क्यूटनेस और आवाज पर आप भी दिल हार जाएंगे. देखें................