डांस छोड़िए जनाब इस 2 साल की बच्ची के एक्सप्रेशन देखिए, भूल जाएंगे आलिया और कियारा को
आज कल छोटे-छोटे बच्चों का टैलेंट देखकर लोग हैरान रह जाते हैं. अब इसी वीडियो को देखिए, जिसमें एक छोटी सी मासूम बच्ची सपना चौधरी के हिट गान पर जबरदस्त डांस करती नजर आ रही है. डांस तो डांस बच्ची के क्यूट एक्सप्रेशन भी लोगों की नींद उड़ा रहे हैं.