क्यूट तरीके से पैप्स को बायययय....बोलते दिखीं Raha Kapoor, प्यारी सी स्माइल के साथ दी फ्लाइंग किस; Video
आलिया भट्टा (Alia Bhatt) की बेटी ने इंटरनेट का दिल जीत लिया. राहा कपूर (Raha Kapoor) मम्मी-पापा के साथ एयरपोर्ट पहुंचीं तो पैपराजी को बायययय.....बोलते हुए फ्लाइंग किस दे दी. 2 साल की राहा की आवाज सुनकर लोग खुश हो गए. सबके चेहरे खिलखिला उठे. राहा कपूर मम्मी आलिया भट्ट की गोद में थी और राहा को देख आलिया भट्ट भी हंसने लगीं. आप भी देखिए अबतक का राहा कपूर का सबसे प्यारा वीडियो........................................................................