`बलम मेरा गोरा चिट्टा` पर लड़की ने छत पर किया डांस, सपना चौधरी को भी कर दिया फेल
हरियाणा की शान सपना चौधरी का गाना बलम मेरा गोरा चिट्टा पिछले साल ही रिलीज हुआ है. सपना के बाकी गानों की तरह इसे भी लोगों ने खूब प्यार दिया. यूट्यूब पर इस गाने को 45 मिलियन के करीब व्यूज मिल चुके हैं. अब इसी हरियाणवी गाने पर एक लड़की ने छत पर लहंगा पहनकर गजब का डांस किया. सोशल मीडिया पर लड़की का ये डांस वीडियो वायरल हो रहा है. आपको कैसा लगा?