सपना चौधरी के गाने हवा कसूती से..पर सूट सलवार में नाची 21 साल की लड़की, एक्सप्रेशन देख यूजर्स के मुंह से निकला-हाय...
सपना चौधरी के गानों पर डांस करने में हरियाणा की कोई लड़की पीछे नहीं हटती. मौका पाते ही डीजे पर ऐसे रंग जमाती हैं कि देखने वालों का मुंह खुल जाता है. अब इस लड़की ने किसी रिश्तेदार की शादी में सपना चौधरी के गाने हवा कसूती से पर इतना बवाल काटा है कि वीडियो यूट्यूब पर 55 मिलियन व्यूज ले गया. लड़की ने सपना चौधरी की तरह सूट-सलवार पहनकर एक से एक नखरे ऐसे दिखाए कि हर कोई उसका फैन हो गया.