गोरी नागोरी के गाने पर 21 साल की लड़की ने किया जबरदस्त डांस, बीन बजा दे रे जोगी...पर मूव्स से काटे धर्राटे
गोरी नागोरी (Gori Nagori) के गाने बीन बजा दे रे जोगी पर 21 साल की लड़की ने लेवंडर सूट पहनकर इतना प्यारा डांस किया कि देखकर हर कोई दंग रह गया. लड़की ने खुले बालों में इतने प्यार लटके-झटके दिखाए कि हर कोई तारीफ करने लगा. गोरी नागोरी ने भी स्टेज पर चढ़कर ऐसे-ऐसे मूव्स दिखाए कि गाना इतना फेमस हो गया कि हर कोई उसी पर रील बनाकर डालने लगा. देखिए इस लड़की का ये तूफानी डांस.