21 साल की लड़की ने `तू ठाडा मैं माड़ी` पर तोड़ दिए सपना चौधरी के रिकॉर्ड, एक-एक मूव्स पर बरसे मिलियन व्यूज
21 साल की लड़की ने छत पर खड़े होकर इतना बिंदास डांस किया है कि देखकर लोग भी दीवाने हो गए. लड़की ने सपना चौधरी के गाने सोलिड बॉडी पर डांस कर यूट्यूब के ही सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए. ब्लू सूट में ऐसे-ऐसे लाजवाब स्टेप्स देखकर हर कोई उनका फैन हो गया. लड़की का ये वीडियो यूट्यूब पर खूब ट्रेंड कर रहा है.