21 साल की हरियाणवी छोरी ने `इंग्लिश में बोले है वो..`पर किया घणा कसूता डांस, देखते रहेंगे पर मन नहीं भरेगा
सपना चौधरी (Sapna Choudhary) के गाने पर हरियाणवी लड़की ने इंग्लिश में बोले है वो पर घणा सुथरा डांस किया है. लड़की ने काले रंग का दामन कुर्ता पहन इतने प्यारे मूव्स किए हैं कि देखकर आप भी खुश हो जाएंगे. सोशल मीडिया पर लड़की का ये डांस 20 मिलियन से ज्यादा व्यूज पार कर गया है. सपना चौधरी की तरह बेहद खूबसूरत एक्सप्रेशन के साथ लड़की ने अपना बेस्ट डांस किया है आप भी देखो दोस्त और एक शब्द तो तारीफ में बनता है.