23 साल के लड़के ने पहनी काली साड़ी फिर `टिप टिप बरसा पानी..` पर लगाएं जबरदस्त ठुमके!
Nov 03, 2023, 20:54 PM IST
सोशल मीडिया पर 22 साल के लड़के के टिप-टिप बरसा पानी का डांस वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें लड़का काले रंग की साड़ी पहनकर जबरदस्त ठुमके लगाए हैं. जिसको देखने के बाद हर कोई उसे रवीना से कम्पेयर कर रहा है. अगर आपने अबतक ये वीडियो नहीं देखा तो तुरंत यहां क्लिक करें...