22 साल की Anushka Sen ने ब्लैक आउटफिट में दिए किलिंग पोज, स्माइल के आगे सारे स्टार किड्स फेल; VIDEO
Anushka Sen Viral Video: 22 साल की अनुष्का सेन (Anushka Se) ने छोटी सी उम्र में काफी सफलता हासिल की है. बैक टू बैट टीवी सीरीयल्स और सीरीज में नजर आने वालीं अनुष्का सेन का नया लुक इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. ब्लैक आउटफिट और किलिंग स्माइल के साथ एंट्री लेते हुए अनु्ष्का ने लोगों का दिल जीत लिया. देखें वीडियो.